राजस्थान में हर तीसरा सैंपल मिल रहा संक्रमित, सोमवार को आए रिकॉर्ड 16,438 नए मामले, 84 की मौत

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 08:53:41

राजस्थान में हर तीसरा सैंपल मिल रहा संक्रमित, सोमवार को आए रिकॉर्ड 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए।

सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

वायुसेना के विमान से ऑक्सीजन टैकर भेजा

जयपुर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच राहत की खबर है। भारतीय वायु सेना का एक मालवाहक विमान सोमवार को शाम जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा, जो जयपुर से ऑक्सीजन के तीन खाली टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुआ।

ये भी पढ़े :

# टोंक : सीएम सहायता कोष में पायलट ने दिए 5.66 लाख रुपए, कोविड इलाज में होगी मदद

# धौलपुर : दुकान के अंदर थे ग्राहक और बाहर से ताला लगा शादी में दूसरे गांव चला गया दुकानदार

# राजस्थान : सुबह 6 से 11 बजे तय दुकान खुलने के विरोध में आज भी बंद रही शराब की दुकानें

# करौली : थाने से 500 मीटर दूरी पर हुई कांस्टेबल की पत्थर मारकर हत्या, गया था लॉकडाउन में दुकान बंद कराने

# कोटा : खाने की दावत में उमड़ी मेहमानों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर लगा 25 हजार का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com